शिवुपरी। नरवर थाना सीमा के गोपलिया गांव में निवास करने वाले एक भाई आज एसपी अफिस शिवपुरी पहुंचा और कहा कि मेरी बहन का 6 लडको को बंधक बनाकर रखा है,उनमे से एक लडके ने शादी का झांसा दिया था बहन अब उनकी ही गिरफ्त मे है,पुलिस से भाई ने उसकी बहन को तलाश करने की मदद के लिए गुहार लगाई है।
नरवर थाना सीमा में रहने वाले गोपालिया गांव से आज एक पीड़ित परिवार पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ के पास अपनी फरियाद लेकर आया था। परिवार के साथ आए बेटे ने कहा कि उसकी बहन नरवर की लोड़ी माता के दर्शन करने गई थी। दर्शन करने के बाद साथ में गई छोटी बहन से कहा कि तुम चलो मे पानी की टिक्की पीकर आती हूं।
भाई का कहना था कि मेरी बहन को झगोला बाथम,छोटू बाथम, गणेशा बाथम धर्मेन्द्र कुशवाह,होतम कुशवाह निवासी ख्यावदा लेकर भाग गए,इनमे से लडके ने उसे शादी का झांसी दिया है। भाई ने एसपी से निवेदन किया है कि मेरी बहन को इन अपहरणकर्ताओं के चंगुल से आजाद कराया जाए।