शिवपुरी। जिला कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष विजय सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कांग्रेस के दिग्गज नेता राहुल गांधी सोमवार को शिवपुरी की हवाई पट्टी पर हेलीकॉप्टर से सुबह करीब 8:30 बजे उतरेंगे। इसके बाद वह शहर में रोड शो करेंगे। उसके बाद वह कोलारस विधानसभा के कोलारस कस्बे और बदरवास कस्बे में रोड शो करेंगे। तीनों ही जगह वह वाहन पर सवार होकर आमसभा को संबोधित करेंगे।
उन्होंने बताया कि जिले में राहुल गांधी का सतनबाड़ा में आदिवासियों से होने वाला संवाद का कार्यक्रम व प्रेसवार्ता स्थगित हो गई है। इसके अलावा कोलारस विधानसभा के बदरवास तहसील के बरखेड़ा ग्राम में राहुल गांधी रात्रि विश्राम करने वाले थे। वह भी कार्यक्रम स्थगित हो गया है। राहुल गांधी शिवपुरी जिले में रात विश्राम का कार्यक्रम स्थगित हो गया है।