बैराड। खबर शिवपुरी जिले के बैराड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले वार्ड 3 की है जहां घर से बिन बताये एक शख्स गुम हो गया जिसे परिजनों ने हर संभव प्रयास कर ढूंढा लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लग सका, जहां पुलिस ने फरियादी की सूचना पर से गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर सुराग लगाना शुरू कर दिया है।
जानकारी के अनुसार फरियादी अजय यादव ने थाना पहुंचकर बताया कि 17 फरवरी को उसके पिता मांगीलाल यादव घर से बिन बताये ही चले गए जो वापस नहीं लौटे। जहां फरियादी ने आस-पास सहित हर संभव प्रयास कर ढूंढा लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। पुलिस ने फरियादी की सूचना पर से गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर सुराग लगाना शुरू कर दिया है