SHIVPURI NEWS - पोहरी के रहवासी गंदा बदबूदार पानी पीने को मजबूर, विधुत विभाग ने काटे बोर के कनेक्शन

Bhopal Samachar
पोहरी। शिवपुरी जिले के पोहरी नगर परिषद के की बड़ी लापरवाही देखने को मिली है। जहां नगर परिषद द्वारा बोरों के बिजली बिल जमा नहीं किए हैं। जिसके चलते विधुत विभाग ने बोरों के कनेक्शन काट दिए हैं। जिससे लोगों को पीने के पानी को तरसना पड़ रहा है।

मामला पोहरी नगर परिषद के वॉर्ड क्रमांक 13 सोनीपुरा का है। जहां रहने वाले स्थानीय लोगों ने जानकारी देते हुए बताया की सोनीपुरा में दो सरकारी बोर लगे हुए थे। जिससे क्षेत्र के सभी लोग पानी भरते हैं। जिनके विद्युत कनेक्शन विद्युत विभाग के द्वारा 8 दिन पहले काट दिए हैं।

जिससे क्षेत्रवासी कुआं का गंदा एवं बदबूदार पानी पीने को मजबूर हैं। वहीं क्षेत्र में बीमारियां भी फैल रही हैं। वही रहवासियों का कहना है कि गंदा पानी पीने से अगर कोई बड़ी घटना घटित होती है। तो इसका जिम्मेदार कौन होगा।