शिवपुरी। खबर शिवपुरी शहर के कोतवाली थाना से मिल रही हैं जहां आज एक युवक ने बिजली के तार डालने को लेकर दूसरे युवक पर लोहे की रोड़ से बार कर दिया। रोड़ के बार से युवक के पैर टूट गया और उसको शिवपुरी मेडीकल काॅलेज में भर्ती कराया गया हैं। कोतवाली थाना पुलिस ने युवक पर मारपीट की धारा और एससीएसटी एक्ट में मामला दर्ज कर लिया हैं।
जानकारी के अनुसार नौहरीचक के रहने वाले गोविंद बाल्मीक का बिजली के तार डालने को लेकर गूंगरी पुरा के अजमेर रावत से विवाद हो गया था। इसी विवाद को लेकर अजमेर रावत ने 7 मार्च 2024 को गाविंदा पर लोहे की रोड़ से हमला कर उसका पैर तोड़ दिया। जिसके बाद युवक को मेडिकल काॅलेज में भर्ती करा दिया।
जिसके बाद पुलिस ने इस मामले को विवेचना में लेकर 10 मार्च को घायल की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर, अजमेर के खिलाफ मारपीट की धारा और एससीएसटी एक्ट में मामला दर्ज कर लिया हैं।