शिवपुरी। शहर के तारकेश्वरी कॉलोनी में रहने वाले 48 साल के व्यापारी महेश गुप्ता का हार्ट फेल होने के कारण मौत हो गई। खास बात यह है कि वह एक दिन पहले ही अपनी भांजी की शादी से लौट कर शिवपुरी आए थे और शाम 4:30 के करीब उन्हें सीने में दर्द हुआ, और अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
अपना घर संस्था से जुड़े सचिव राजेंद्र गुप्ता के भाई महेश गुप्ता व्यवसायी थे। शुक्रवार शाम आए अचानक हार्ट अटैक के बाद उन्हें परिजन सिद्धिविनायक हॉस्पिटल ले गए वहां से सुखदेव हॉस्पिटल भी लेकर पहुंचे, इसके बाद जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टर ने परीक्षण के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।