शिवपुरी। शिवपुरी शहर के फिजिकल थाना सीमा में निवास करने वाली एक युवती को एक बदमाश पिछले लंबे समय से परेशान कर रहा था। युवती अपने घर से बहार सोमवार को शाम को खडी थी,तभी वहां बदमाश आया और उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा,बदमाश की इस हरकत को युवती के चाचा ने देख लिया और विरोध करने किया तो बदमाश ने चाचा पर चाकू से हमला कर दिया जिससे वह घायल हो गए।
अपने पति का उपचार करा रही महिला ने बताया कि उसकी 22 साल की भतीजी सोमवार की देर शाम घर बाहर खड़ी थी। इसी दौरान लल्लू परिहार उसकी भतीजी के साथ छेड़छाड़ करने लगा था। इसी दौरान उसके पति ने जब इसका विरोध किया तो लल्लू परिहार ने उसके पति की गर्दन पर चाकू से हमला कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए।
युवती की चाची ने बताया कि लल्लू पहले से ही उसकी भतीजी को परेशान करता रहा है। लल्लू ने भतीजी से रेप करने की भी धमकी दी थी। फिजिकल थाना प्रभारी रजनी चौहान का कहना है कि आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 324 के तहत मामला दर्ज किया गया है।