शिवपुरी जिले की कोलारस विधानसभा में कांग्रेस पार्टी के नेता श्री बैजनाथ यादव, केंद्रीय मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ भाजपा में शामिल हो गए थे। विधानसभा चुनाव 2023 से पहले वापस कांग्रेस पार्टी में चले गए। यहां तक सब कुछ स्वीकार था क्योंकि कांग्रेस पार्टी का नेता कांग्रेस पार्टी में वापस गया है। कांग्रेस पार्टी ने उन्हें टिकट भी दिया लेकिन सिंधिया और शिवराज का जादू के चलते श्री बैजनाथ यादव को चुनाव में शर्मनाक शिकस्त का सामना करना पड़ा। अब श्री बैजनाथ यादव वापस श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की शरण में आ गए हैं। सवाल यह है कि क्या, इस प्रकार के अवसरवादी नेता को कोलारस की जनता स्वीकार करेगी। क्या श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, इस प्रकार के दल बदलू नेता को अपना वफादार स्वीकार करेंगे। क्या भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता श्री बैजनाथ यादव का दिल से स्वागत कर पाएंगे।