पोहरी। शिवपुरी जिले के पोहरी तहसील के अंतर्गत आने वाले आंगनबाड़ी केंद्र डांग बर्वे का श्रीमती सुषमा धाकड़ सभापति महिला बाल विकास विभाग के द्वारा निरीक्षण किया गया। जहां पर ना ही बच्चे मिले और ना ही आंगनबाड़ी कार्यकर्ता न ही सहायिका कार्यकर्ता मिली।
जब सहायिका को जानकारी मिली तब कही जाकर आंगनबाड़ी पर आये ग्रामीणों द्वारा बताया जा रहा है समय पर आंगनबाड़ी को ताला खोलकर डाल दिया जाता है। जिसमें ना तो कोई बच्चे आते हैं। और ना ही वह खुद बैठती हैं। जिसके बाद समय पूरा होने के बाद बंद कर दिया है। वही सहायिका द्वारा बताया गया।
कि स्व सहायता समूह के द्वारा मिलने वाला भोजन केवल मंगलवार को दिया जाता है वही आंगनबाड़ी केंद्र की पुताई रंगाई 1 साल पूर्व की गई थी मरम्मत नहीं की गई वही इसकी राशि लगभग 2 लाख रुपए ठेकेदार द्वारा निकाल लिए गए,अब देखना यही है कि इन पर कलेक्टर द्वारा कोई कार्रवाई होती य नही।