शिवपुरी। शहर की फिजिकल थाना पुलिस ने नाबालिग से बलात्कार के मामले में आरोपी को गिरफ्तार करने की कार्रवाई की है। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेजा गया है।
जानकारी के मुताबिक पुरानी शिवपुरी के कटरा मोहल्ला निवासी नलिन उर्फ विक्की कर्मावत ने 25 फरवरी को फिजिकल क्षेत्र के न्यू दर्पण कॉलोनी निवासी एक 17 साल की नाबालिग के साथ घर में घुसकर बलात्कार कर जान से मारने की धमकी दी थी।
पीड़िता ने इस मामले की शिकायत 9 मार्च को फिजिकल थाने में दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर 48 घंटे के अंदर पकड़ लिया है। आरोपी को पकड़ने में थाना प्रभारी रजनी सिंह चौहान व उनकी टीम की भूमिका रही।