शिवपुरी। खबर शिवपुरी शहर के जिला अस्पताल से मिल रही हैं जहां बीते शुक्रवार एक युवक ने अपने उदारी के 20 हजार रूपये अपने पड़ोसी के मांगे थे, तभी पड़ोसी ने देने से मना किया, और अपने परिजनों को बुलाकर, युवक के साथ मारपीट कर दी। युवक को शिवपुरी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका उपचार जारी हैं।
जानकारी के अनुसार निवासी लाल माटी शिवपुरी के रहने वाले राजू शिवहरे पुत्र रामजीलाल उम्र 32 ने बताया कि मुझसे मेरे पड़ोस के रहने वाले सुज्जन शिवहरे ने 2 दिन पहले 20 हजार रूपये उधार लिये थे। जिसके बाद उसने कहा था कि मैं तुम्हें एक दो दिनों बाद बापस कर देंगे।
लेकिन जब मैं कल शाम को अपने पैसे मांगने सज्जन के घर गया तो सज्जन ने पैसे देने से इंकार कर दिया। और कहने लगा कि नहीं है मेरे पास तेरे कोई पैसे जो तुझे दिखे सो कर ले, और गालियां देते हुए अपने परिवार के पप्पू शिवहरे, पंकज, नीरज,राजेश को बुलाकर मेरी कल रात को 9 बजे लटटों से मारपीट कर दी।
जानकारी के अनुसार निवासी लाल माटी शिवपुरी के रहने वाले राजू शिवहरे पुत्र रामजीलाल उम्र 32 ने बताया कि मुझसे मेरे पड़ोस के रहने वाले सुज्जन शिवहरे ने 2 दिन पहले 20 हजार रूपये उधार लिये थे। जिसके बाद उसने कहा था कि मैं तुम्हें एक दो दिनों बाद बापस कर देंगे।
लेकिन जब मैं कल शाम को अपने पैसे मांगने सज्जन के घर गया तो सज्जन ने पैसे देने से इंकार कर दिया। और कहने लगा कि नहीं है मेरे पास तेरे कोई पैसे जो तुझे दिखे सो कर ले, और गालियां देते हुए अपने परिवार के पप्पू शिवहरे, पंकज, नीरज,राजेश को बुलाकर मेरी कल रात को 9 बजे लटटों से मारपीट कर दी।
जिसके बाद मेरी भाभी ने मुझे बचाया, नहीं तो ये लोग तो मुझे जान से ही मार देते, जिसके बाद मैं कल रात को ही थाने कोतवाली जाकर रिपोर्ट दर्ज करवाई।