कोलारस। शिवपुरी जिले के कोलारस अनुविभाग के बदरवास थाना क्षेत्र के रेंजागढ़ गांव में एक ग्रामीण ने रविवार को जहर खा लिया। ग्रामीण को परिजन जिला अस्पताल लेकर पहुंचे थे। जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। अस्पताल चौकी पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम कराने के उपरान्त शव परिजन के सुपुर्द कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक रेंजागढ़ गांव के रहने बाले 40 वर्षीय इंदरसिंह यादव ने रविवार की दोपहर अज्ञात कारणों के चलते जहर खा लिया था। तबीयत बिगड़ने के बाद परिजनों ने इंदरसिंह को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लेकिन उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
इंदर सिंह यादव के साले राज कुमार यादव ने बताया कि उसके बहनोई घर पर अकेले थे। उन्होंने शराब के नशे में जहर पी लिया था। ग्रामीणों की सूचना के बाद उन्हें लाकर अस्पताल में भर्ती कराया था। इंदर सिंह पेशे से किसान था उसने किन कारणों के चलते जहर खाया इसका पता फिलहाल नहीं लग सका है। पुलिस ने मामले जांच शुरू कर दी है।