शिवपुरी। खबर शिवपुरी शहर के पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिल रही हैं जहां आज एक महिला रोते हुए एसपी के पास पहुंची, कि हमारे पड़ोसी का नाती शराब का आदी हैं और अभी वह मेरे घर में घुस आया और मेरे और मेरी बेटी,पति के साथ मारपीट की हैं। मैं देहात थाने शिकायत करने पहुंची, लेकिन वहां पर मेरी कोई भी सुनवाई नहीं हुई।
जानकारी के अनुसार निवासी देहात थाना अंतर्गत आने वाले जवाहर कॉलोनी की रहने वाली उर्मिला कुशवाह पत्नी भगवान लाल कुशवाह ने बताया कि हमारा पड़ोसी मदन ओझा की बेटी का बेटा राहुल नशे का आदी हैं वह कई प्रकार का नशा करता हैं वह शराब के साथ गांजा का तक नशा करता हैं। और वह नशा करके हमारे घर में घुस जाता हैं, और हमारे साथ मारपीट करता हैं।
अभी कल ही वह मेरे घर में घुस आया और पहले तो मेरे बेटे के साथ मारपीट की और मैं बचाने आई तो उसने मेरे सर में लट्ठ मार दिया। जिससे मेरा सर फट गया। मेरी बेटी और पति के साथ भी राहुल ने मारपीट की हैं। मैं शादियों में और कई प्रोग्रामों में पूड़ियां बेलने के लिए जाती हूं, तो रात में मुझे डर लगा रहता है कि मेरी बहू और बेटी के साथ कोई घटना घटित ना हो जाये।