शिवपुरी-गुना लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, समर्थकों में उत्साह - SHIVPURI NEWS

Bhopal Samachar
शिवपुरी। आगामी लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत 195 को टिकट दिया गया है। पीएम मोदी वाराणसी से चुनाव लड़ेंगे,भाजपा के पहली सूची में शिवपुरी गुना लोकसभा सीट से केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का नाम फाइनल किया है।


ज्योतिरादित्य सिंधिया का नाम फाइनल होने से जहां सिंधिया समर्थकों में उत्साह का माहौल है। ग्वालियर राजघराने के महाराज ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शिवपुरी-गुना लोकसभा सीट से अपना पहला चुनाव लड़ा था और इसी सीट से 2019 का चुनाव हारा था।