शिवपुरी। खबर शिवपुरी शहर के सिटी कोतवाली क्षेत्र के राज पैलेस होटल से मिल रही हैं जहां बीती रात युवकों को होटल मैनेजर ने रूम देने से मना कर दिया तो युवकों ने होटल मैनेजर के साथ मारपीट कर दी। वहीं कोतवाली थाना पुलिस ने 4 लोगों पर मामला दर्ज कर लिया हैं।
बताया जा रहा हैं कि मैनेजर के साथ हुई मारपीट होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई हैं जिसका वीडियो भी सामने आया हैं।
जानकारी के अनुसार शिवपुरी के होटल राज पैलेस के मैनेजर कमलेश जयसिंघानी पुत्र सियाराम जयसिंघानी 45 उम्र शुक्रवार रात कोतवाली में पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई, और बताया कि रात करीब 11ः40 पर मैं रिसेप्शन के काउंटर पर बैठा था। तभी विशाल तोमर, हरदीप सिंह सरदार, पारस सरदार और उनका एक अन्य साथी आए और होटल का रूम मांगने लगे।
जिसके बाद मैंने लोकल पब्लिक को रात्रि में रुकने के लिए रूम नहीं देने की बात कह दी थी। इसी बात पर भड़के विशाल तोमर, हरदीप सिंह सरदार, पारस सरदार उसके साथ मारपीट करना शुरू कर दी थी। उसे बचाने आए होटल के स्टाफ बीरेन्द्र रजक के साथ भी मारपीट कर दी।