सोनू सैन @ अमोला। रविवार की देर शाम को शिवपुरी जिले के करैरा अनुविभाग के अमोला थाना सीमा में आने वाली अमोला कॉलोनी से शौच के बहाने नवविवाहिता शौच के बहाने गहने और नकदी लेकर फरार हो गई। ससुराली दुल्हन को शाम चार बजे विदा कराकर लाए थे और दुल्हन शौच के बहाने शाम 7 बजे फरार हो गई। अब बताया जा रहा है कि दूल्हे ने अपने ससुरालियों से अपनी साली से शादी की डिमांड कर दी है।
यह था मामला
करैरा अनुविभाग के अमोला थाना सीमा में आने वाली अमोला गांव के वार्ड क्रमांक 2 में रहने वाले सत्येन्द्र आदिवासी पुत्र बादाम आदिवासी की शादी एक माह पूर्व बजाना निवासी ममता आदिवासी उम्र 18 साल से तय हुई थी। मध्यप्रदेश की सीमा से लगा हुआ पडोसी जिला झांसी के बजने गांव में स्थित मठ के मंदिर में शनिवार 2 मार्च को एक सम्मेलन में इनकी शादी हुई थी। बताया जा रहा है कि बारात दुल्हन को लेकर शनिवार की शाम 4 बजे पहुंची थी।
शाम के करीब नवविवाहिता ने घर की महिलाओं से कहा कि उसे शौच के लिए जाना है,घर में शौचालय नहीं था इस कारण दुल्हन के साथ 2 बच्चियो को दुल्हन के साथ भेज दिया। काफी देर तक जब दुल्हन बच्चियों के पास शौच करके नहीं आई तो बच्चियो ने घर आकर पूरा मामला बताया। ससुरालियों ने अपने स्तर पर नवविवाहिता को खोजने का प्रयास किया लेकिन वह तो गहने लेकर गायब हो गई थीं
बताया जा रहा है कि शाम 8 बजे ससुराल वाले अमोला थाने पहुंचे और इस मामले की शिकायत दर्ज कराई। ससुरालियों ने बताया कि ममता घर से शौच के बहाने निकली थी और फरार हो गई वह सोने का मंगलसूत्र, करधौनी, सोने की लोंग, चांदी की बिछुड़ी, चांदी की अंगूठी, चांदी की पायल, चांदी के चूरा, हाथ फूल पहने थी। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए घर से फरार दुल्हन की तलाश शुरू कर दी है।
सत्येन्द्र पहुचा ससुराल-साली से शादी की डिमांड
रविवार को शाम 4 बजे मायके से विदा होकर आई मामता शाम 7 बजे अपनी ससुराल से गहने सहित फरार हो गई। इस घटना के जानकारी अमोला क्षेत्र में आग की तरह फैल गई। अपनी दुल्हन के गायब होने के बाद दूल्हा सत्येन्द्र परिजनों सहित अपनी ससुराल बजाने पहुंची और ममता के भाग जाने पर नाराजगी प्रकट की।
समाज मे बदनामी हो जाने के कारण उसने ममता की छोटी बहन से शादी करने का प्रस्ताव रखा,बताया जा रहा है कि ममता के मायके वालों ने कहा कि हम ममता का पता करवाते है हमे चार दिन का समय दिया जाए। वही इस मामले में बातया जा रहा है कि अमोला पुलिस गहने लेकर फरार हुई ममता के काफी करीब पहुंच चुकी है पुलिस उसे कभी भी पकड़ सकती है।