शिवपुरी। खबर शिवपुरी शहर के पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिल रही हैं जहां आज एक युवक ने शिकायत करते हुए बताया कि गांव के रहने वाला एक युवक मेरी पत्नी को मुझसे दूर करवाना चाहता है। युवक ने बताया कि मैं शरीर से कमजोर हूं, इसलिए वह मेरी बीबी के साथ संबंध बनाना और अपने साथ रखना चाहता हैं और उसने अभी कुछ दिनों पहले ही मेरे घर आकर मेरे साथ मारपीट कर दी।
जानकारी के अनुसार ग्राम हसर्रा असररा के रहने वाले विजय रामपाल ने बताया कि मेरी पत्नी के साथ गांव का रहने वाला अवतार लोधी छेड़छाड़ करता हैं,और अभी वो 8 मार्च को मेरे घर आया और मेरे साथ मारपीट कर दी।
पीड़िता के पति ने बताया कि मैं पैसा और शरीर से कमजोर हूं, इसलिए वह मेरी बीबी को कभी भी कहीं भी अभद्रता करता है। और उसके साथ अश्लील हरकतें करता हैं। मैं इसका विरोध करता हूं तो वह मुझे जान से मारने की धमकी देता हैं और कहता हैं कि तू मुझे तेरी बीवी को दे दे, नहीं तो तुझे जान से मार दूंगा। थाने पर जाता हूं तो वहां मेरी कोई भी सुनवाई नहीं होती हैं। जिससे मैं काफी परेशान हूं, और अवतार लोधी से भयभीत भी हूं।