शिवपुरी जिले के सतनवाड़ा थाना अंतर्गत सुल्तान ढाबे के पास रोड किनारे खड़े एक कंटेनर में चालक का शव संदिग्ध हालत में मिला। पुलिस ने बताया कि उनको सोमवार की शाम करीब 6 बजे सूचना मिली कि सुल्तान ढाबे के पास एक कंटेनर में उसका चालक मृत हालत में है।
सूचना पर से मौके पर पहुंची पुलिस ने जब पड़ताल की तो चालक की पहचान अरुण कुमार उम्र 35 साल पुत्र सुभाष यादव निवासी जिला गोरखपुर उप्र के रूप में हुई। ट्रक मालिक ने बताया कि चालक गुना तरफ से कंटेनर लेकर दिल्ली जा रहा था। बीती रात में जब चालक की तबीयत खराब हुई तो उसने यह बात मालिक को भी बताई थी।
आराम करने के लिए वह सतनवाड़ा में सुल्तान होटल के पास सो गया और फिर इसी दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट के बाद मौत के सही कारण सामने आ पाएगें।