शिवपुरी। शिवपुरी जिले की खनियाधाना तहसील में पदस्थ एक बाबू को लापरवाही व अनाधिकृत रूप से मुख्यालय से बाहर रहने पर तहसीलदार के प्रतिवेदन पर कलेक्टर ने निलंबित करने की कार्रवाई की है। साथ ही बाबू को कलेक्टर कार्यालय अटैच किया गया है।
जानकारी के मुताबिक खनियाधाना तहसीलदार कैलाश मालवीय ने तहसील कार्यालय में पदस्थ सहायक ग्रेड 3 अमित जैन के संबंध में एक प्रतिवेदन कलेक्टर रविंद्र चौधरी के पास भेजा था। इस प्रतिवेदन में तहसीलदार मालवीन ने बताया था कि बाबू अमित कई कार्यों में लापरवाही करते हैं और बिना सूचना दिए मुख्यालय से गायब रहते हैं। यह कृत्य अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है। तहसीलदार के प्रतिवेदन पर कलेक्टर ने बीते रोज इस बाबू को निलंबित करने के आदेश जारी किए है।