करैरा। शिवपुरी जिले के करैरा अनुविभाग के दिनारा थाना सीमा में स्थित डामरौन कलां रोड पर एक अज्ञात वाहन ने एक बाइक सवार युवक को पीछे से टक्कर मार दी,इस घटना में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश के झांसी जिले के मोठ थाना क्षेत्र के अमरा गांव का रहने वाला 24 वर्षीय भरत सिंह राजपूत पुत्र उदयन जीत राजपूत दिनारा थाना क्षेत्र के साजौर गांव में रहने वाली बहन के यहां होली का पर्व और भाई दूज के लिए शनिवार को बाइक पर सवार होकर निकला था। लेकिन शनिवार की शाम भरत राजपूत की बाइक में डामरौन कलां मोड़ पर किसी अज्ञात वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी थी।
इसके बाद घायल को 108 एम्बुलेंस की मदद से उपचार के लिए करैरा के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था। जहां उपचार के दौरान मौत भरत राजपूत ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने मृतक के जीजा दुशयंत राजपूत की शिकायत पर अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला पंजी बद्ध कर लिया है।