शिवपुरी। खबर शिवपुरी शहर के जिला अस्पताल से मिल रही हैं जहां शुक्रवार की शाम एक डंडा बैंक चलाने वाली महिला की प्रताड़ना से तंग आकर युवक ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। जिसके बाद युवक की हालत गंभीर देकर उसे शिवपुरी जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसका उपचार जारी हैं।
जानकारी के अनुसार निवासी बदरवास की इंदिरा काॅलोनी के रहने वाले नरेश नामदेव उम्र 32 साल ने बताया कि मैंने पड़ोस की रहने वाली एक महिला से ब्याज पर साढे तीन हजार रूपये लिये थे। मुझसे 90 दिनों में महिला ने 10 हजार रूपये ले लिये, जिसके बाद मेरी तबीयत खराब हो गई तो मैंने उसे डेढ़ माह ही किस्त जमा नहीं कर पाई।
जिसके बाद मैंने महिला से इस कर्ज में रियायत देने की मांग की, जिसपर महिला ने इंकार कर दिया। जिससे मैंने परेशान होकर, और गुस्से में महिला के घर से ही गेहूं में कीड़े मारने की इवाई लाकर उसका सेवन कर लिया। जिसके बाद मेरी हालत बिगड़ने लगी और मुझे शिवपुरी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उपचार जारी हैं।