पोहरी। शिवपुरी जिले के पोहरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले किले के अंदर रहने वाले मनोज धानुक ने जानकारी देते हुए बताया कि आज सुबह किले का ताला खुला हुआ था वह आटा लेने गया हुआ था।
जिसके बाद वह वापिस आया तो हरियाणा के रहने वाले लोगों ने गेट पर ताला डाल दिया। जब उसने एवं उसकी पत्नी ने इसका विरोध किया तो दो लोगों ने मिलकर उसकी एवं उसकी पत्नी के साथ जमकर मारपीट कर दी।
जिसकी शिकायत पति पत्नी ने पोहरी थाने पहुंचकर दर्ज कराई है। जिसके तहत पुलिस ने एसटी एससी के तहत मामला दर्ज कर लिया है ।