शिवपुरी। शिवपुरी शहर के कोतवाली क्षेत्र के नमो नगर में एक 22 के युवक ने अपने घर में फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। शादी से लौटे बड़े भाई ने कमरे में छोटे भाई को फांसी के फंदे पर लटका हुआ देखा था। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज मामले की जांच शुरू कर दी है।
नमो नगर के रहने वाले 22 साल के बंटी बाथम का शव कमरे में लटका हुआ मिला था। उसने दुपट्टे से फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया था। मुकेश बाथम ने बताया कि कि उसका छोटा भाई डिप्रेशन में था वह ग्वालियर सहित हैदराबाद में नौकरी कर चुका था लेकिन उसे नौकरी रास नहीं आई थी। इसके साथ ही उसके कान में भी कुछ खराबी आ गई थी।
हाल ही में भाई के कान का ऑपरेशन कराया था। उसका भाई परेशान रह रहा था। आज सुबह जब वह एक शादी में शामिल होने के बाद लौटा तो घर के एक कमरे में उसका छोटा भाई बंटी दांत माजने की कह कर गया। उसी वक्त उसने कमरे की कुंदी लगाकर सुसाइड कर लिया।
इसके बाद भाई की लाश फांसी के फंदे पर लटकी हुई मिली थी। कोतवाली प्रभारी विनय यादव का कहना है कि युवक के पास सुसाइड नोट नहीं मिला है। मर्ग कायम कर मामले की जांच की जा रही है।