शिवपुरी। कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी की भारत जोडो न्याय यात्रा शिवपुरी जिले में प्रवेश करने वाली थी,इस यात्रा को लेकर कांग्रेसियों को लेकर उत्साह का माहौल था। शिवपुरी शहर में राहुल गांधा के बैनर और होर्डिंग्स से भर दिया था,लेकिन अचानक से यात्रा के शेड्यूल में परिवर्तन की खबर मिल रही है कि राहुल गांधी मोहना से शिवपुरी ना आते हुए सीधे बिहार के लिए उड़ान भर सकते है।
तय कार्यक्रम के मुताबिक शिवपुरी, लुकवासा और बदरवास में राहुल गांधी को रोड शो करना था। बदरवास में नुक्कड़ सभा भी होनी थी। बदलाव के बारे में पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश ने X पर जानकारी दी। इसमें बताया कि राहुल गांधी रविवार दोपहर बिहार के पटना में INDIA की जन विश्वास रैली में शामिल होंगे। यात्रा सोमवार को फिर शुरू होगी।
आज के तय कार्यक्रम के अनुसार राहुल गांधी बदरवास के वरखेड़ा गांव में रात विश्राम करेंगे और सोमबार की सुबह गुना जिले की ओर यात्रा जारी रहेगी। अभी कांग्रेस ने राहुल गांधी का अधिकृत शेडयूल जारी नही किया लेकिन कयास लगाए जा रहे है कि इस यात्रा के रोड मेप से शिवपुरी के सभी कार्यक्रम ड्राप हो सकते है।