पिछोर। शिवपुरी जिले के पिछोर थाना सीमा में आने वाले गांव घटवरा में निवास करने वाले एक ग्रामीण के घर में घुसकर उसे बाहर खींचकर 2 महिलाओं सहित आधा दर्जन लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी। घटना बीती रात्रि 10 बजे की बताई जा रही है। गोली काण्ड के बाद घायल को पिछोर अस्पताल ले जाया गया,जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पिछोर थाना पुलिस ने नाम दर्ज हत्यारों के खिलाफ अपराध क्रमांक 0/24 धारा धारा 302, 147, 148, 149, 294, 323, 506, 336 भादवि, 3(1) (द), 3(1 (2) (V), 3(2) (Va) एस.सी.एस.टी. एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
मृतक रामनिवास जाटव उम्र 42 साल पुत्र रघुना जाटव निवासी घटबरा के 20 साल के बेटे साधु ने बताया कि हमारे घर के सामने रहने वाले लालाराम जाटव , सचिन जाटव, पार्वती, हसमुखी, विमला पिछले 3 दिनों से गाली गलौज कर रहे थे और झगडा करने पर उतारू थे। हमारा परिवार इस झगडे से बचकर चल रहा था। 28 मई को रात 9 बजे हमारे घर के सामने लालाराम जाटव, गौरी शंकर उर्फ वकील जाटव, सचिन जाटव, विमला जाटव, हसमुखी जाटव हथियारों से लैस होकर आए और गाली गलौज करने लगे,इसके बाद इन्होने हमारे घर पर पथराव कर दिया।
इस घटना के 15 मिनिट बाद मेरे पिता रामनिवास जाटव गांव से लौटकर घर की ओर आ रहे थे,इन सभी लोगों ने उनको घर के बाहर ही पकड़ लिया,वह इनसे कह रहे थे हम कोई लडाई झगडा नही करना चाहते है। फिर वह कहने लगे की तुझे निवटकर हम आज यह किस्सा ही खत्म कर देते है। यह सभी रामनिवास को अपने घर की ओर खींचकर ले जाने,हमारा परिवार उन्हें बचाने के लिए दौड़ा तो हसमुखी जाटव और विमला जाटव ने कहा कि इसमें गोली मार दो और यह किस्सा यही खत्म कर दो।
इसके बाद लालाराम ने 3015 बोर की कट्टे से फायर किया तो निशाना चूक गया,इसके बाद सचिन जाटव ने रामनिवास की ओर 315 बोर की अधिया से गोली दाग दी,वह गोली भी चूक गई। बताया जा रहा है कि तभी धर्मेन्द्र यादव ने 315 बोर के कट्टे से रामनिवास के पास आकर गोली मार दी जो रामनिवास की छाती में जा लगी। गोली लगते ही रामनिवास जमीन पर गिर पड़ा और यह सभी हमलावर मौके से फरार हो गए। घायल रामनिवास जाटव को परिजन पिछोर अस्पताल इलाज के लिए ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।