शिवपुरी। कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी की भारत जोडो न्याय यात्रा आज शिवपुरी पहुंची थी,इस यात्रा में जहां कांग्रेसियो ने यात्रा मार्ग को बैनर पोस्टर से सजा दिया था। स्थानीय स्तर से लेकर भोपाल स्तर तक के नेता शिवपुरी की इस यात्रा को सफल बनाने के लिए प्रयास कर रहे थे।
राहुल गांधी जब खुली जीप में सवार होकर गुरुद्वारा चौक पर पहुंचे थे तभी शहर के क्रिकेटर कपिल यादव ने अपनी जेब से भाजपा का झंडा निकाल फहराने लगे और राहुल गांधी का विरोध करते हुए मोदी जिंदाबाद के नारे लगाने लगे। राहुल गांधी की सुरक्षा में तैनात सुरक्षा कर्मियों ने कपिल को हटा दिया। राहुल ने बताया कि कांग्रेस ने राम मंदिर का विरोध किया था इस कारण उसने राहुल गांधी का विरोध किया है।