शिवपुरी। शिवपुरी शहर के फिजिकल थाना सीमा से गायब हुई एक नाबालिग की मां आज एसपी ऑफिस पहुंची। नाबालिग की मा ने बताया कि मेरी बेटी को आज गायब हुए 4 दिन हो गए है,लेकिन फिजिकल पुलिस उसकी तलाश नहीं कर सकी। मेरी बेटी को कृष्ण पुरम में रहने वाला एक लडका बहला फुसलाकर भगा कर ले गया है।
अपनी बेटी की तलाश में एसपी ऑफिस पहुंची मकसूदन पत्नी इस्माइल खान निवासी कमालगंज घोसीपुरा ने एसपी शिवपुरी को सौंपे शिकायती आवेदन से बताया कि मेरी बेटी नाबालिग है और वह 5 मार्च को घर से निकली फिर लौटकर नहीं आए। बेटी के नही आने पर हमने अपने स्तर पर तलाश शुरू की तो वह नहीं मिली।
इस मामले की सूचना फिजिकल थाना पुलिस को दी,और पुलिस को बताया कि उन्हें शक है कि शिवपुरी शहर की कृष्ण पुरम कॉलोनी में रहने वाला अजय रावत उसे बहला फुसलाकर भगा कर ले गया है। आज बेटी को गायब हुई 8वां दिन है लेकिन फिजिकल पुलिस अजय रावत की लोकेशन ट्रेस नही कर सकी वही गायब हुई बेटी को तलाश कर सकी है।
अपनी बेटी की तलाश में एसपी ऑफिस पहुंची मकसूदन पत्नी इस्माइल खान निवासी कमालगंज घोसीपुरा ने एसपी शिवपुरी को सौंपे शिकायती आवेदन से बताया कि मेरी बेटी नाबालिग है और वह 5 मार्च को घर से निकली फिर लौटकर नहीं आए। बेटी के नही आने पर हमने अपने स्तर पर तलाश शुरू की तो वह नहीं मिली।
इस मामले की सूचना फिजिकल थाना पुलिस को दी,और पुलिस को बताया कि उन्हें शक है कि शिवपुरी शहर की कृष्ण पुरम कॉलोनी में रहने वाला अजय रावत उसे बहला फुसलाकर भगा कर ले गया है। आज बेटी को गायब हुई 8वां दिन है लेकिन फिजिकल पुलिस अजय रावत की लोकेशन ट्रेस नही कर सकी वही गायब हुई बेटी को तलाश कर सकी है।