शिवपुरी। शिवपुरी जिले में आज शनिवार की दोपहर तेज आंधी के साथ ओले गिरे है। लगभग आधा घंटा तक आसमान से कहर बरसा जिससे खेतों में खड़ी फसलें तबाह हो गई। किसान जब अपने खेतो में पहुंचे तो फसलो को हालत देखकर आसू बहाने लगे। भाजपा नेता ओर शिवपुरी जनपद अध्यक्ष पति रघुवीर सिंह रावत ने ओलावृष्टि वाले गांवो का दौरा किया और किसानो के उनके दुख दर्द का बांटा।
रघुवीर सिंह रावत ने बताया कि शिवपुरी जिले के लगभग 1 दर्जन गांवो में तेज आंधी ओर बारिश के साथ ओले गिरे है,जिसमें शिवपुरी जनपद की ग्राम पंचायत माला खेडी,मानकपुर,सतेरिया ककरवाया,रायश्री, बडागांव ओर बडौदी में 100 प्रतिशत नुकसान हुआ है। किसानो की फसले बर्बाद हो चुकी है,अभी ओर गांवो में ओला गिरने की सूचना प्राप्त हुई है।