​SHIVPURI NEWS -भदैया कुण्ड पर सिंगल गेट प्रवेश एवं पार्किंग के संचालन के लिए निविदा आमंत्रित

Bhopal Samachar
शिवपुरी। जिला पुरातत्व पर्यटन एवं संस्कृति परिषद शिवपुरी द्वारा पर्यटन स्थल भदैया कुण्ड पर सिंगल गेट प्रवेश एवं पार्किंग सहित 03 वर्ष की अवधि के लिए संचालन हेतु प्रतिमाह किराये पर ठेका पद्धति के आधार पर दिया जा रहा है। इच्छुक व्यक्ति, व्यवसायी, फर्म, निविदा प्रक्रिया में दी गई शर्तों के अधीन भाग ले सकते है।

जिला पुरातत्व पर्यटन एवं संस्कृति परिषद शिवपुरी के नोडल अधिकारी ने बताया कि निविदा प्रपत्र को 20 फरवरी से 05 मार्च तक 2 हजार रूपये के डिमांड ड्राफ्ट के साथ नोडल अधिकारी जिला पुरातत्व पर्यटन एवं संस्कृति परिषद शिवपुरी के पक्ष में तैयार कर प्राप्त किया जा सकता है तथा 6 मार्च को निविदाएं दोपहर 2 बजे तक जमा की जा सकती हैं।

सील बंद प्राप्त निविदाएं सक्षम प्राधिकारी द्वारा उसी दिन दोपहर 3 बजे उपस्थित व्यक्तियों अथवा उनके प्रतिनिधियों के समक्ष कार्यालय डीएटीसीसी कलेक्टर परिसर, शिवपुरी में निविदाएं खोली जाएगी। भदैया कुंड शिवपुरी स्थल सिंगल गेट प्रवेश एवं पार्किंग सहित 03 वर्ष हेतु प्रतिमाह किराये के आधार पर संचालन एवं संधारण के कार्य का न्यूनतम मासिक किराया 26 हजार तथा अमानत राशि के रूप सुरक्षा निधि 1 लाख रुपए रखी गई है।


इच्छुक व्यक्ति, संस्था, फर्म द्वारा निविदा एवं कार्य से संबंधित विस्तृत जानकारी एवं शर्ते कार्यालयीन दिवस में कार्यालयीन समय में कार्यालय जिला पुरातत्व पर्यटन एवं संस्कृति परिषद कलेक्ट्रेट परिसर शिवपुरी तथा shivpuri.nic.in पर देखी जा सकती है।