निशांत प्रजापति नरवर। शिवपुरी जिले का करैरा और नरवर तहसील क्षेत्र अवैध रेत का हब बन चुका है। यहां रेत माफिया राजस्व और वन क्षेत्रों से रेत का अवैध उत्खनन कर परिवहन करने में लगे हुए हैं। स्थानीय प्रशासन की लापरवाही कहें या मिली भगत जो अवैध रेत का कारोबार बेखौफ खुलेआम चल रहा है।
स्थानीय लोगों की शिकायतों के बाद अब शिवपुरी कलेक्टर रविन्द्र चौधरी और खनिज अधिकारी प्रमोद शर्मा ने कड़ा रुख अपनाते हुए कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। साथ ही क्षेत्र का प्रभार सोनू श्रीवास निरीक्षक को सौंपा है।
श्रीवास ने प्रभार मिलते ही दल बना कर औचक निरीक्षण कर करैरा के सिरसौना में अवैध रेत के साथ पनडुब्बी जप्त कर कार्यवाही की वहीं दूसरी ओर नरवर तहसील क्षेत्र के मगरौनी में बिना रॉयल्टी के अवैध रेत से भरे हुए दो ट्रैक्टर ट्रॉली जब्त कर कार्यवाही कर मगरौनी पुलिस चौकी के सुपुर्द किया।