शिवपुरी। शिव की नगरी शिवपुरी में आज महाशिवरात्रि के दिन बाबा महाकाल की शाही सवारी श्री सिद्धेश्वर मंदिर सेवा समिति के तत्वाधान में निकाली गई। यह शाही सवारी स्थानीय नीलकंठेश्वर महादेव मंदिर न्यू ब्लॉक से दोपहर 2 बजे प्रारंभ हुई जो नगर के विभिन्न मार्गों का भ्रमण करते हुए धर्मशाला रोड से निकलकर सदर बाजार, हनुमान मंदिर होते हुए श्री सिद्धेश्वर महादेव मंदिर पहुंची।
इस बार महाशिवरात्रि पर्व पर महाकाल पालकी का नगर भ्रमण को लेकर भी व्यापक तैयारियां की जा रही थी जहां नगर में निकाले जाने वाली भगवान महाकाल की शाही सवारी का नगर में अनेकों स्थानों पर भव्य स्वागत भी किया गया। इस शाही सवारी में शहर के लगभग 2 हजार नागरिकों ने भाग लिया।
इस शाही सवारी को बाबा महाकाल पालकी में सवार थे इस पालकी को भक्तगण लेकर चल रहे थे,आगे आगे ढोल ताशों के साथ भक्त चल रहे थे। इस सवारी में बैंड डीजे भी था। इस शाही सवारी को पूर्ण भव्यता के साथ नगर की सडको पर भ्रमण करा गया।