बैराड। शिवपुरी जिले के पोहरी अनुविभाग के बैराड थाना सीमा में आने वाले टोरियापुरा गांव में आज मंगलवार की सुबह एक 26 साल के युवक का शव घर के कमरे में फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला। परिजन युवक को बैराड़ के स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे थे। जहां डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया।
बता दें कि सूचना मिलते ही बैराड़ पुलिस भी अस्पताल पहुंच गई थी। जहां पुलिस ने मर्ग कायम कर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक टोरियापुरा के रहने वाले 26 साल के अनुराग पुत्र संजू बेड़िया ने अपने घर मे फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। इसकी जानकारी परिजनों को सुबह लगी थी। अनुराग बेड़ियां ने फांसी किन कारणों के चलते लगाई इसका पता फिलहाल नहीं लग सका है।
बैराड़ थाना प्रभारी मनोज सिंह राजपूत का कहना है कि मृतक के पास सुसाइड नोट नहीं मिला है। इससे सुसाइड की वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सकी है। मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।