SHIVPURI NEWS - काव्या धाकड पर पब्लिक एलर्ट जारी, SP ने किया 20 हजार का इनाम घोषित

Bhopal Samachar


शिवपुरी। शिवपुरी के पोहरी अनुविभाग के बैराड कस्बे के कालामढ में निवास करने वाली काव्या धाकड़ के अपहरण कर्ताओ पर कोटा शहर के पुलिस अधीक्षक ने अपहरण कर्ताओ या कव्या के विषय में किसी भी प्रकार की जानकारी देने वाले और उसे बरामद करने वाले को 20 हजार का इनाम दिया जाऐगा।


जैसा कि विदित है कि बैराड़ में लॉर्ड लखेश्वर स्कूल का संचालन करने वाले रघुवीर धाकड़ की 21 साल की बेटी काव्या धाकड कोटा में नीट की तैयारी कर रही थी। सोमवार को कन्या का अपहरण कर लिया गया और अपहरण कर्ताओ ने उसके पिता रघुवीर धाकड़ के व्हाट्सएप पर काव्या के हाथ पैर बंधे हुए का फोटो भेजते हुए 30 लाख रुपए की फिरौती मांगी है।

इस अपहरण के बाद कोटा पुलिस सक्रिय हो गई। बताया जा रहा है कि कोटा पुलिस ने इस मामले एक संदेही को भी राउंडअप किया है वही कोटा शहर के पुलिस ने पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अमृता दुहन ने 20 हजार का इनाम अपहरण कर्ताओ पर घोषित किया है।