SHIVPURI NEWS - शिवपुरी की बेटी के अपहरण को लेकर सिंधिया भी हुए सक्रिय, CM को किया फोन

Bhopal Samachar


शिवपुरी। शिवपुरी के बैराड़ के कालामढ की काव्या धाकड़ का राजस्थान के कोटा शहर से अपहरण हो गया। काव्या के अपहरणकर्ताओं ने 30 लाख रु फिरौती के रूप में मांगे है। शिवपुरी की बेटी काव्या के अपहरण के मामले को लेकर केंद्रीय मंत्री ज्योरादित्य सिंधिया भी सक्रिय हो गए है।


गुना-शिवपुरी लोकसभा से भाजपा के प्रत्याशी और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को शिवपुरी की बेटी काव्या धाकड़ के अपहरण की जानकारी पहुंची तो उन्होंने राजस्थान के मुख्यमंत्री से इस मामले को लेकर बातचीत की ।

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने काव्या के पिता रघुवीर धाकड़ को फोन पर बातचीत करते हुए कहा कि मुझे बड़ा दुख मेरे पास शब्द नहीं है मेरे को कहना आप बिल्कुल चिंता ना करो,आप पत्नी की चिंता करो। यह मेरी जिम्मेदारी है मैने सीएम से बात की है आप चिंता ना करो मेरी आपकी ही नहीं बेटी मेरी भी है। में इस मामले पर नजर बनाए हुए हू और आपके संपर्क में हूं। आप बिल्कुल भी चिंता ना करे,आप सीधे मुझे कॉल करना।