पिछोर । शिवपुरी जिले के पिछोर थाना सीमा के गांव में रहने वाली एक नाबालिग अपने गांव से 9वीं क्लास का पेपर देने पिछोर आई थी उसके बाद वह गायब हो गई थी। परिजनों के सूचना पर पिछोर थाना पुलिस ने मामला कायम करते हुए स्टूडेंट की तलाश शुरू की तो पुलिस ने नाबालिग को 3 घंटे में बरामद कर लिया।
जानकारी के अनुसार पिछोर थाना सीमा में निवास करने वाली एक 14 साल की नाबालिग आज सुबह अपने गांव से पिछोर में 9वीं क्लास का पेपर देने गई थी। पेपर खत्म होने के बहुत देर बाद तक जब वह अपने घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। लेकिन जब उसका कोई सुराग नहीं लगा तो परिजनों ने पिछोर थाना पुलिस को इस मामले की सूचना दी। परिजनों की शिकायत पर पिछोर थाना पुलिस ने अपराध क्रमांक 136/24 धारा 363 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया।
पिछोर थाना प्रभारी ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए खोज खबर शुरू की तो पुलिस ने नाबालिग को उसके मामा के यहां से बरामद कर लिया। नाबालिग ने बताया कि वह अपना पेपर देने के बाद किसी को बिना बताये अपने मामा के यहाँ चली गई थी मेरे साथ कोई घटना घटित नहीं हुई है।