पिछोर। शिवपुरी जिले के पिछोर अनुविभाग के मायापुर थाना सीमा में स्थित मोतीपुर में एक 8 माह की मासूम बालिका 20 फुट गहरे कुंए में गिर गई। इस घटना का सुखद पहलू यह रहा कि जब यह घटना हुई तो मासूम की मां उसके पास थी,इस कारण बच्ची का जान बच गई। इस घटना में बच्ची के सिर में चोट लगी है उसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार मोतीपुर गांव में निवास करने वाले छतर सिंह के घर के पास ही कुआं है। छतर सिंह की पत्नी शारदा लोधी रविवार के शाम अपने 8 महीने की बेटी नम्रता लोधी को लेकर कुएं के पास घरेलू काम कर रही थी। नम्रता अपनी मां के पास बैठी खेल रही थी,तभी अचानक नम्रता कुएं के पास खेलते खेलते कुएं के पास चली गई और उसमें गिर गई।
इस घटना में सबसे सुखद पहलू यह रहा कि जैसे ही बच्ची कुंए में गिरी मां ने देख लिया और जोर जोर से चिल्लाना शुरू कर दिया। पत्नी शारदा के शोर से उसका पति छतर सिंह घर से बाहर निकला और सीधे कुंए में कूद गया,और पानी में डूबती हुई बेटी को बचा लिया। इस घटना में नम्रता के सिर में चोट आई है,उसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।