पिछोर। देश में लोकसभा चुनावों को लेकर आचार संहिता प्रभावी हो चुकी है,इस कारण पुलिस के द्वारा बनाए गए नाके पर वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी है। पिछोर थाना क्षेत्र में स्थापित अंतर्राज्यीय बॉर्डर पर एक टवेरा गाडी की तलाश में 30 पेटी अवैध शराब जब्त है। इस शराब की कीमत 6 लाख 20 हजार रुपए बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार शिवपुरी जिले के पिछोर थाना पुलिस ने बीती रात्रि थाना सीमा पर स्थित अंतर्राज्यीय बॉर्डर पर एक टवेरा गाड़ी क्रमांक MP04BA 9582 को रोका गया और उसकी तलाशी ली तो इस तवेरा गाडी में से देशी प्लेन शराब की 15 पेटी एवं ब्लैक फोर्ट बीयर की 15 पटरी बाल 30 पेटी कुल 315 लीटर अवैध शराब मिली पुलिस ने इस शराब का जब्त कर दिया।
वही इस तवेरा गाडी के चालक नरेन्द्र पुत्र सीताराम लोधी उम्र 21 वर्ष निवासी सेमरी रोड ग्राम बचरौन थाना पिछोर को गिरफ्तार करते हुए आरोपी चालक के खिलाफ अपराध क्रमांक 142/24 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी पिछोर निरीक्षक रत्नेश सिंह यादव, सउनि सतीश जयंत, प्रआर दीपचंद, आर. देशराज गुर्जर, आर अरुण मेवाफरोस, आर.भूपेन्द्र सिंह की सराहनीय भूमिका रही