शिवपुरी। शिवपुरी सिटी कोतवाली सीमा अंतर्गत आने वाले नौहर कलां में 35 साल के युवक अपने की कमरे में लटका मिला है। युवक शराब का आदी थी और शाम को वह खाना खाकर अपने कमरे में सोने चला गया था। पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक मातादीन रावत उम्र 35 साल का शव आज सुबह साढ़े 5 बजे घर में एक कमरे में फांसी के फंदे पर लटका मिला। बताया गया है मातादीन खेती-किसानी करता था इसके साथ ही वह शराब का शौकीन था। गुरुवार की रात मातादीन खाना खाकर अपने कमरे में सो गया था।मातादीन की पत्नी अपने दो बच्चों के साथ अपनी सास के साथ सोई हुई थी।
आज सुबह मातादीन की पत्नी जब चाय लेकर उसके कमरे में पहुंची थी तो उसे फंदे पर लटका हुआ मिला पाया। मातादीन ने फांसी किन कारणों के चलते लगाई इसका कारण फिलहाल सामने नहीं आ सका है। कोतवाली पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की शव का पोस्टमार्टम कराया है।