शिवपुरी। सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत जनपद शिक्षा केंद्रों और जन शिक्षा केंद्रों पर तैनात 42 सीएसी, बीएसी को हाल ही में उनकी प्रतिनियुक्ति अवधि समाप्त होने पर मूल विभाग भेजा गया था। इतनी बड़ी संख्या में सीएसी, बीएसी के पद रिक्त होने और फिलहाल नए सिरे से प्रतिनियुक्ति काउंसलिंग न होने के कारण कार्य प्रभावित हो रहे हैं।
इसी के चलते डीपीसी विवेक श्रीवास्तव ने सोमवार को कार्यालयीन कार्य सुविधा व प्रायमरी व मिडिल की परीक्षाओं के सुचारू संचालन के लिए चार माध्यमिक शिक्षकों को अपने मूल पदीय दायित्वों के साथ-साथ बीएसी व सीएसी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है। इनमें तीन को बीएसी व एक को सीएसी का प्रभार दिया गया है।
इनमें मावि जयनगर के माध्यमिक शिक्षक अमर सिंह लोधी को बीएसी करैरा, उमावि बामौरकलां के जगदीश सिंह मेहते को बीएसी खनियाधाना, मावि नेतवास के राजेश कुमार मेहते को बीएसी कोलारस तथा हाई स्कूल बढेरा के कुलदीप सोनी को जन शिक्षा केंद्र मल्हावनी में सीएसी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।