पोहरी। पोहरी नगर में इन दिनों भीषण गर्मी का प्रकोप शुरू हो गया है। जिसके चलते आस-पास के ताल-तलैया सूखने की कगार पर है। ऐसे में पशुओं के लिए पेयजल उपलब्ध कराने हेतु सामर्थ सेवा संगठन द्वारा नगर में 25 टंकिया जगह-जगह रखी गयी है। जिनमे प्रतिदिन संगठन के सदस्यों द्वारा ही उन टंकिया को भरा जाएगा।
जहा संगठन के सदस्य एवं समाजसेवी रवि राठौर द्वारा बताया गया कि शुरुआत में नगर में जगह-जगह 25 टंकिया रखी है। जिससे बेजुबान जानवरों को पेयजल के लिए भटकना न पड़े। गर्मियों के दिनों के पशुओ की पानी न मिलने से मौत हो जाती है। जिसके चलते स्वभाव के तौर पर पशुओं के लिए टंकिया रखी जा रही है।