पिछोर। शिवपुरी जिले के पिछोर अनुविभाग के भौती थाने की खोड चौकी क्षेत्र के धाय महादेव मंदिर चौराहे के पास शुक्रवार की देर रात एक 22 व्हीलर ट्रक ने बाइक सवार मां बेटे को रौंद दिया। इस घटना में बाइक पर सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई,वही ट्रक चालक ट्रक को लेकर मौके से फरार हो गया है,लेकिन ट्रक का सीसीटीव्ही कैमरे में कैद हुआ है। वही घायल महिला को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। खोड़ चौकी पुलिस ने मामला दर्ज कर युवक के शव का पोस्टमॉर्टम आज यानी शनिवार को कराया है।
जानकारी के अनुसार मायापुर थाना क्षेत्र के बरखेड़ा गांव का रहने वाला भरत लोधी पुत्र बृजभान लोधी अपनी मां के साथ पिछोर के खैरबास में अपनी रिश्तेदार की गोद भराई के कार्यक्रम में शामिल होकर अपनी गांव वापस लौट रहे थे। इसी दौरान धाय महादेव मंदिर चौराहे के पास एक ट्रक ने बाइक को रौंद दिया था।
ट्रक की चपेट में आने से भरत लोधी की मौके पर ही मौत हो गई थी वहीं भरत लोधी की मां इस घटना में गंभीर घायल हुई है। जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लापता ट्रक की तलाश शुरू कर दी है।