शिवपुरी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पिछोर में तथागत फाउंडेशन, स्वास्थ्य विभाग एवं गायत्री परिवार के संयुक्त तत्वावधान में निशुल्क कैंसर रोग परीक्षण शिविर संपन्न हुआ। इस शिविर में 210 संभावित कैंसर रोगियों ने अपना पंजीयन कराया। शिविर में परीक्षण उपरांत.ले रिंग्स के 2, कार्सिनोमा प्रोस्टेट 1,तथा प्री कैंसर के 27 रोगी पाए गए।
शिविर में मुख्य अतिथि एसडीओपी प्रशांत शर्मा रहे तथा अध्यक्षता वरिष्ठ सर्जन डॉ पीके खरे ने की। मंचासीन विशिष्ट अतिथि तथागत फाउंडेशन के अध्यक्ष आलोक एम इंदोरिया, खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ संजीव वर्मा तथा कार्यक्रम संयोजक संतोष शिवहरे,कैंसर विशेषज्ञ डॉ राजत लोहिया, डॉ सीमा शिवहरे, डॉ शर्मा रहे।
उल्लेखनीय है कि शिवपुरी जिले में कैंसर रोग निदान हेतु तथागत फाउंडेशन के सहयोग से समस्त विकासखंडों में विशेष कार्य योजना बनाकर शिविर आयोजित किये जाने के निर्देश जिला कलेक्टर रविन्द्र कुमार चौधरी द्वारा दिये गये थे । शिविरों की जन हितैषी सतत श्रृंखला के लिए केंद्रीय मंत्री श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया की विशेष रुचि रही ताकि आंचलिक स्तर पर भी ग्रामीण जनो को लाभ मिल सके । इसी तारतम्य में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिछोर में श्रीमती आभा रानी उपाध्याय की स्मृति मे केंसर रोग परिक्षण एवं निदान शिविर आज को आयोजित किया गया। यह शिविर कैंसर हॉस्पिटल ग्वालियर के सहयोग से आयोजित हुआ
शिविर का शुभारंभ भगवान बुद्ध जी की प्रतिमा एवं स्वर्गीय आभारानी उपाध्याय के चित्र पर पर माल्यार्पण कर किया गया। शिविर में सर्वप्रथम स्वागत वक्तव्य देते हुए आलोक एम इंदौरिया ने कहा कि कैंसर रोग का नाम सुनकर ही लोग भयभीत हो जाते है । इस रोग से डरने की आवश्यकता नहीं है। यदि इस रोग की समय पर पहचान कर ली जाये तो इसका उपचार संभव है। तथागत फाउंडेशन इस दिशा में आप सभी के सहयोग से उल्लेखनीय कार्य कर रहा है निश्चित रूप से आने वाले समय में इसके सुखद परिणाम सामने आयेगे।
शिविर में उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करते हुए एसडीओपी प्रशांत शर्मा ने कहा कि कैंसर रोग के निदान के लिए प्रभावी कदम उठाने पर तथागत फाउंडेशन का आभार व्यक्त करता हूं। वास्तव में ग्रामीण क्षेत्र में इस संस्था के द्वारा किए जा रहे प्रयास सराहनीय हैं। शिविर को अध्यक्ष आसानी से डॉ पीके खरे ने भी संबोधित किया और कहा कि खासकर महिलाओं को आगे आकर चिकित्सकों को अपनी समस्या बताना चाहिए ताकि समय पर उसका निदान हो सके।
शिविर में उपस्थित अतिथि एवं जन समुदाय का आभार प्रकट प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजीव वर्मा द्वारा किया गया तथा मंच का संचालन स्वास्थ्य विभाग के जिला मीडिया अधिकारी अखिलेश शर्मा ने किया ।
शिविर में कैंसरe हॉस्पिटल ग्वालियर से आये मुख् रोग विशेषक डा. रजत लोहिया एमसीएच,कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ संदीप शर्मा , स्त्री रोग एवं कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. सीमा शिवहरे, डा संदीप शर्मा, डॉ संतोष ने रोगियों का परीक्षण किया। शिविर में महिला रोगियों की संख्या खासी रही। शिविर में विशेष सहयोग गायत्री परिवार शिवपुरी का रहा।
शिविर में विशेष रूप से पूर्व सिविल सर्जन डॉ पीके खरे, राहुल गंगवाल, राजेंद्र राठौड़, संतोष शिवहरे, हरवीर सिंह चौहान, पंकज भंडावत, रामवीर गुर्जर, आशुतोष छिरौरिया विशेष रूप से उपस्थित थे।
महंगी जांचें हुई नि:शुल्क
तथागत फाउंडेशन एवं जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा आयोजित निशुल्क कैंसर रोग निदान शिविर में कैंसर के परीक्षण के लिए होने वाली महंगी जांचे भी निशुल्क की गई । शिविर में , 02 की हुई वाय ऑफ सी जांच, एफ.एन.ए.सी. जांच 1, पेपस्मीयर जांच 21, सी.बी.सी. 15 जांचें निःशुल्क की गई ।
सिंधिया ने कैंसर रोग निदान के लिए प्रयासों को सराहा
तथागत फाउंडेशन के फाउंडर एवं अध्यक्ष आलोक एम इंदौरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शिवपुरी जिले के निवासियों के लिए तथागत फाउंडेशन, स्वास्थ्य विभाग एवं कैंसर हॉस्पिटल ग्वालियर के सहयोग से आयोजित हो रहा है कैंसर रोग निदान शिविर की सराहना करते हुए क्षेत्रवासियों को विशेष सौगात के रूप में निरूपित किया। उन्होंने कहा कि ग्रामीण अंचल तक तथागत फाउंडेशन और स्वास्थ्य विभाग को दिए सेवाएं पहुंचाने चाहिए ताकि कैंसर के रोगी विशेष कर महिलाओं में फैल रहे ब्रेस्ट और युटेरस कैंसर के रोगियों की पहचान हो सके ताकि उनका प्रॉपर उपचार हो पाए।