शिवपुरी। लोकसभा निर्वाचन वर्ष 2024 को शांतिपूर्ण एवं निर्विघ्न रूप से संपन्न कराए जाने के उद्देश्य से विधानसभा स्तर पर नियुक्त किए गए सेक्टर अधिकारियों का प्रशिक्षण 11 मार्च को दो पालियों में कार्यालय कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित किया जाएगा। 11 मार्च को विधानसभा करेरा पिछोर एवं कोलारस के लिए नियुक्त किए गए सेक्टर अधिकारियों का प्रशिक्षण दोपहर 2 बजे से शाम 4 तक तथा शिवपुरी एवं पोहरी विधानसभा क्षेत्र के लिए नियुक्त किए गए सेक्टर अधिकारियों का प्रशिक्षण दोपहर 4 बजे से शाम 6 तक आयोजित किया जाएगा। सभी सेक्टर अधिकारियों को प्रशिक्षण में उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं।