कोलारस। शिवपुरी जिले के कोलारस अनुविभाग के इंदार थाना सीमा में स्थित श्रीपुरचक के पास पास दो बाइकों की जोरदार भिड़ंत में 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं तीन बाइक सवार इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए हैं। जिन्हें उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक, गुरुवार की शाम रन्नौद-खतौरा मार्ग पर श्रीपुरचक के पास दो बाइकों की आपस मे जोरदार भिड़ंत हो गई। इस घटना में पगरा गांव के रहने वाले महेंद्र पुत्र मिश्रीलाल जाटव उम्र 27 साल, देवीलाल पुत्र सत्तूराम जाटव उम्र 30 साल निवासी गाजीपुर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
वहीं इस सड़क हादसे में अम्हरा गांव के रहने वाले हरवीर पुत्र नंदा जाटव, हरिराम पुत्र नंदा जाटव बरखेडा, विजय पुत्र रामदयाल उम्र 28 साल निवासी पगारा गंभीर रूप से घायल हुए हैं। जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।