शिवपुरी। शिवपुरी जिले के पिछोर थाना क्षेत्र के छार गांव में कियोस्क संचालक के साथ 1 लाख 11 हजार रुपए की साइबर ठगी हुई है। इतना ही नहीं उसके बेटे के खाते से भी 3333 रुपए निकाले गए हैें। पीड़ित ने शनिवार को एसपी ऑफिस पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई।
छार गांव के रहने वाले कैलाश नारायण कुशवाह पुत्र हल्कूराम कुशवाह ने बताया कि वह गांव में कियोस्क सेंटर का संचालन करते हैं। 28 फरवरी की रात एक अज्ञात नंबर से फोन आया था। फोन पर मेरे बैंक खाते को बंद कहने की कहकर कुछ जानकारी मांगी गई थी। मैंने जानकारी देने से मना कर दिया था। इसके बाद मेरे मोबाइल पर बैंक की ओर से कुछ ओटीपी आई, लेकिन मैंने ओटीपी को नहीं बताया था।
रात में मेरे करंट अकाउंट से पैसा मेरे ही सेविंग अकाउंट में ट्रांसफर हुए। सेविंग अकाउंट से 1 लाख 11 हजार रुपए निकाल लिए गए। मेरे बेटे के खाते से भी 3333 रुपए निकाले गए हैं। इसकी शिकायत बैंक प्रबंधन और पिछोर पुलिस में दर्ज कराई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। इसी के चलते एसपी ऑफिस शिकायत लेकर पहुंचा हूं।