शिवपुरी। पोहरी जनपद पंचायत क्षेत्र की एक सैकड़ा से अधिक आंगनबाड़ियों के जीर्णोद्धार और रंगाई-पुताई के लिए के शासन की ओर से 1 करोड़ 62 लाख रुपये का बजट आया था। जनपद पंचायत पोहरी में महिला एवं बाल विकास समिती की सभापति सुपमा धकड़ ने एसडीएम मोती लाल अहिरवार को ज्ञापन देकर आरोप लगाया है कि इस राशि से आंगनबाड़ियों में किसी भी प्रकार का कोई काम नहीं कराया गया है। उनका आरोप है आंगनबाड़ियों के उद्धार के लिए आई यह राशि अधिकारियों की सांठगांठ से भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई। उन्होंने मामले में जांच करवा कर उचित कार्रवाई करने की मांग की है।
ज्ञापन में उल्लेख है कि महिला बाल विकास विभाग पोहरी में वर्ष 2022 में आंगनवाड़ियों की मरम्मत और रंगाई-पुताई के लिए 1 लख 62 लाख रुपये का बजट स्वीकृत किया था जिसमें ग्राम पंचायत भटनावर की आंगनवाड़ी क्रमांक 1 में 2 लाख 5 हजार 291 रुपये, आंगनबाड़ी क्रमांक 2 में 1 लाख 75 हजार 834 रुपये की राशि,आंगनवाड़ी क्रमांक 3 में 2 लाख 11 हजार 383 रुपये इसी प्रकार ग्राम पंचायत झिरी की आंगनबाड़ी क्रमांक 1 में 17 हजार 176 रुपये, आंगनबाड़ी क्रमांक 2 में 2 लाख 15 हजार 135 रुपये और आंगनबाड़ी क्रमांक 3 में 1 लाख 68 हजार 82 रुपये। ग्राम पंचायत घटाई की राजपुर में स्थित आंगनबाड़ी में 1 लाख 77 हजार 927 रुपये ग्राम पंचायत अगरां की भावखेड़ी में स्थित आंगनबाड़ी के लिए 2 लाख 11 हजार 167 रुपये। ग्राम पंचायत महेदेवा की वाघलौन में स्थित आंगनबाड़ी के लिए 1 लाख 81 हजार 37 रुपये, ग्राम पंचायत बगवासाकलां की स्थित आंगनवाड़ी के लिए 2 लाख 3 हजार 104 रुपये स्वीकृत हुए।
इसी प्रकार जनपद पंचायत क्षेत्र की अन्य पंचायतों में भी आंगनवाड़ियों की मरम्मत के लिए राशि स्वीकृत हुई। अधिकारियों ने संपूर्ण राशि का आहरण कर लिया परंतु मौके पर कोई काम नहीं किया गया। जनपद सदस्य ने संपूर्ण मामले की जांच करवा कर गबन की राशि की रिकवरी व दोपियों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की मांग की है।