भोपाल। शिवपुरी-गुना लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी के रूप में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया नाम घोषित हो चुका है। आज ज्योतिरादित्य सिंधिया का शिवपुरी-गुना लोकसभा क्षेत्र में दौरा है। ज्योतिरादित्य सिंधिया आज पिछोर विधानसभा के मनपुरा सहित मनुपरा के साथ वे दुल्हई भी जाएंगे। गुना के एक कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री ने आज अपने लोकसभा क्षेत्र में आने वाले गुना और शिवपुरी जिले में 45-45 करोड़ की लागत से बनने वाले एयरपोर्ट की घोषणा की है।