शिवपुरी। आज शाम 4 बजे से लोकसभा चुनावों की घोषणा होते ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गई। आदर्श आचार संहिता प्रभावी के बाद कलेक्टर शिवपुरी रविंद्र चौधरी ने कलेक्टर सभाकक्ष में पत्रकारों के साथ प्रेस वार्ता आयोजित की। इस प्रेस वार्ता में कलेक्टर शिवपुरी ने शिवपुरी जिले के जिले में मतदाताओं ओर पोलिंग बूथ सहित चुनाव की तैयारी के विषय में पत्रकारों को जानकारी प्रदान की। वही आदर्श आचार संहिता में जहां नेताओं के बैनर पोस्टर और पार्टियों के झंडे उतरने लगे है। वही कलेक्टर आदर्श आचार संहिता में सबसे पहले कलेक्टर शिवपुरी ने कलेक्टर शिवपुरी के नाम से अधिकृत फेसबुक पेज पर लगी डीपी से अपना फोटो हटाते हुए मध्यप्रदेश की अशोक चिन्ह वाली डीपी लगा दी।