किक्रेट टूर्नामेंट: शिवपुरी में WRD ने कलेक्ट्रेट की टीम को पटका किया सेमीफाइनल में प्रवेश

Bhopal Samachar
शिवपुरी। म.प्र. लिपिक वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ जिला शाखा शिवपुरी एवं खेल और युवा कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित जिला स्तरीय अंतर विभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन श्रीमंत माधवराव सिंधिया, जिला खेल परिसर शिवपुरी में आयोजित किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता के छठवें दिन आज तीसरा क्वार्टर फाइनल मैच खेला गया।

कलेक्ट्रेट विभाग ने टास जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का निर्णय लिया गया। जिसमें डब्ल्यू.आर.डी. ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवर में 199 रन बनाये। डब्ल्यू.आर.डी. विभाग की ओर से जितेन्द्र यादव न 105, एजाज अहमद 21, हेमराज यादव 24, अमित ओझा ने 25 रनों का योगदान दिया।

कलेक्ट्रेट की ओर से अरुण फरेले ने 4, आसिफ न 1 विकेट लिया। डब्ल्यू.आर.डी. विभाग के 200 रनों का पीछा करने उतरी कलेक्ट्रेट की टीम की ओर आसिफ ने 22, रमीज खान ने 22 जितेन्द्र शर्मा ने 23, चिराग ने 22 रन, योगेश 13, अरुण फरेले ने 14 रनों की बदौलत 141 रन ही बना सकी।

डब्ल्यू.आर.डी. की ओर हेमराज ने 3, जितेन्द्र यादव ने 2, वरुण, अमित झा, विकास तिवारी ने 1-1 विकेट लिया। इस मैच का मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार जितेन्द्र यादव को 105 रन एवं 02 विकेट लेने पर योगेन्द्र ठाकुर, एस.डी.ओ. जल संसाधन, पंजाब सिंह यादव, एस.डी.ओ. जल संसाधन, लिपिक संघ के जिला अध्यक्ष, हिम्मत सिंह सोनवार, गिरीश मिश्रा मामा जी, बलवंत सिंह परिहार के द्वारा दिया गया। आज के मैच के एम्पायर सुजीत करोसिया, कमल सिंह बाथम तथा स्कोरर अमित गुप्ता ने की।

इस अवसर पर डाॅ.के.के खरे, जिला ख्ेाल और युवा कल्याण अधिकारी, म.प्र लिपिक वर्ग के शासकीय कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष हिम्मत सिंह सोनवार एंव संघ के संरक्षक वरिष्ठ क्रिकेटर गिरीश मिश्रा ( मामा ) एवं सहयोगी बलवंत सिंह परिहार एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी भारी संख्या मौजूद रहें। आज का चौथा क्वार्टर फाइनल मैच प्रातः 8.00 बजे से पुलिस विभाग और जिला कोषालय के बीच तथा पहला सेमीफाइनल मैच डब्ल्यू. आर.डी. और सी.आर.पी. एफ. के मध्य खेला जायेगा। मैच का संचालन व कॉमेंट्री गिरीश मिश्रा मामा ने की।