शिवपुरी। शिवपुरी शहर के देहात थाना सीमा पर कर्बला के पुल पर एक 50 वर्ष के अधेड़ की कुचली हुई लाश मिली है। अधेड की मौत किसी वाहन से टकरा कर हुई है,वाहन अधेड़ को कुचलकर बिना किसी को सूचना दिए बगैर मौके से फरार हो गया,समय पर वाहन चालक एंबूलेस या पुलिस को सूचित कर देता तो शायद अधेड़ की समय पर इलाज मिल जाता और उसकी जान बच जाती।
जानकारी के अनुसार देहात थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले करबला पुल के पास रविवार को करीब 2 बजे एक 50 वर्ष के अधेड़ की लाश कुचली हुई मिली है। बुजुर्ग व्यक्ति के दोनो पैर शव से अलग हो गये है वही सिर पर भी टायर के निशान है,अधेड की पहचान नारायण सिंह शाक्य निवासी मेडिकल कॉलेज के पास के रूप में हुई है। करबला के पुल से निकल रहे राहगीरों ने लाश की जानकारी देहात थाना पुलिस को दी जिससे पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को पीएम हाउस के लिए भेज दिया है साथ ही अज्ञात वाहन की जांच शुरु कर दी है।
जानकारी के अनुसार देहात थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले करबला पुल के पास रविवार को करीब 2 बजे एक 50 वर्ष के अधेड़ की लाश कुचली हुई मिली है। बुजुर्ग व्यक्ति के दोनो पैर शव से अलग हो गये है वही सिर पर भी टायर के निशान है,अधेड की पहचान नारायण सिंह शाक्य निवासी मेडिकल कॉलेज के पास के रूप में हुई है। करबला के पुल से निकल रहे राहगीरों ने लाश की जानकारी देहात थाना पुलिस को दी जिससे पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को पीएम हाउस के लिए भेज दिया है साथ ही अज्ञात वाहन की जांच शुरु कर दी है।